मूवी डायरेक्टर कैसे बने? यहां से जाने पूरी जानकारी–(How to become a movie director? Get complete information from here-)

Movie Director कैसे बने?How to become movie director?
मूवीस का क्रेज हम सबको होता है हम सबको किसी ना किसी एक्टर एक्ट्रेस और डायरेक्टर की मूवीस बहुत ही खास होती है। जिसे हम मिस नहीं करना चाहते हैं और हम में से बहुत सारे लोग फिल्मों के लोगों को आदर्श भी मानते हैं।
मुन्ना फॉलो करना उनकी तरह सपना देखने वालों की कोई कमी नहीं है और इसका सबसे बड़ा कारण है फिल्मी दुनिया का ग्लैमर।
जी हां जो सब को अपनी और आकर्षित करता है और इसी Glaimer’s world की सबसे बड़ी एक Rapputaited और Impressive personality होती है। Movie Director जिसका फिल्म मेकिंग में बहुत बड़ा हाथ होता है।
Movie Director बनने के क्या क्या करना होगा?
1. फिल्म मेकिंग में Movie Director का क्या रोल है?
=फिल्म क्या आर्टिस्ट और डायमेट्रिक एस्पेक्ट को कंट्रोल करना एक डायरेक्टर का काम होता है।
एक्टर्स और टेक्निकल टीम में स्क्रैप के अकॉर्डिंग एक्शमूवी डायरेक्टर कैसे बनेन बोलना गाइड भी डायरेक्टर ही बोलता है।
डायरेक्टर फिल्म के शूट करने से पहले सीन को इमेजिंग करता है ताकि हॉट सीन परफेक्टली शूट किया जा सके।
यह डायरेक्टर ही तय करता है कि सीन के लिए कितनी लाइट सही होगी,perfect होगा और कौन सी लोकेशन सूट करेगी।
किस तरह अपनी पूरी टीम को साथ लेकर पूरी सिंपल फैक्ट बनाना है।
फिल्म के लिए कास्ट सदस्य और प्रोडक्शन डिजाइन चुनने में भी डायरेक्टर का महत्वपूर्ण भूमिका होता है।
और फिल्म मेकिंग के क्रिएटिव एस्पेक्ट को सही तरह से दिखाने में भी डायरेक्टर का महत्वपूर्णता होती है।
2.Movie Director बनने के लिए महत्वपूर्ण काम?
अपनी स्किल्स को बढ़ाइए।
अगर आप मूवी डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो आपने बहुत से फिल्में देखी होगी।
लेकिन अब अपने फिल्म देखने की नजरिया बदलने की जरूरत थी जिससे आपकी स्किलस बेहतर हो सके।
फिल्म बनते समय फिल्म में हुई गलतियों को देखना शुरू कर दीजिए और कभी भी बिना साउंड के फिल्म देखना शुरू कर दीजिए ताकि आपको फिल्म किस सीन को उपस्थित करने का तरीका अच्छी तरीके से समझ में आने लगे।
इस तरह केवल कभी आवाज सुनकर मूवी का पूरा महसूस करने की कोशिश कीजिए।
एक छोटी सी छोटी कोशिश आपकी काबिलियत को बताएगी।
3. अपनी क्रेविटी को स्कोर करने के लिए क्या करें?
बात करें अपनी क्रिएटिविटी कोर्स को करने की तो हो सकता है कि आपको लगता हो कि आप एक अच्छे मूवी डायरेक्टर बन सकते हैं लेकिन अब समय आ गया है जब आप खुद को आजमा कर देखें।
इसके लिए आपके पास बहुत ही आसान तरीका मौजूद है–
1. Short फिल्म बनाने का तरीका–
इसके लिए आपको अपने दोस्तों की मदद से किसी मजेदार टॉपिक पर शॉर्ट फिल्म बनानी होगी।
शॉर्ट्स फिल्म के जरिए आप छोटे से लेवल पर तो सारे काम करना सीख जाएंगे।
जो एक फिल्म डायरेक्शन के दौरान किए जाते हैं।
आपको बताएं कि इसकी खास बात क्या है शॉर्ट फिल्म बनाने में आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
अब आप चाहे तो अपने अपने स्मार्टफोन से भी यह फिल्म शूट कर सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं।
ऐसा करने से आपको नए नए तरीके आने शुरु होंगे और इससे एप्रिजंस भी मिलेगा जो फीडबैक की तरह काम करेगा।
डायरेक्टर बनने की कितनी पढ़ाई की जरूरत पड़ती है?
क्वालिफिकेशन में 10 प्लस टू की पढ़ाई पूरी कीजिए।
मूवी डायरेक्टर बनने के लिए एक कोई कंपलसरी कंडीशन बिल्कुल नहीं है।
क्योंकि मूवी डायरेक्टर बनने के लिए आपके पास एक्सपीरियंस होना जरूरी है डिग्री नहीं।
जितना ज्यादा एक्सपीरियंस और पैशन होगा उतनी जल्दी आपको अच्छी हो पर चुनौती मिलेगी।
लेकिन कोई भी कैरियर शुरू करने से पहले आपकी स्कूल कंप्लीट करना तो जरूरी होता है इसलिए टेन प्लस टू परीक्षा अच्छे मार्क्स से पास कीजिए।
क्योंकि इससे अच्छा हर सिचुएशन में बड़ी जरूरी होती है।
और ए टेन प्लस टू एजुकेशन आपकी तभी काम आ सकती है जब आप फिल्म डायरेक्शन में मूवी का कोर्स करना चाहो।
कोई भी किसी फिल्म स्कूल मैं एडमिशन लेने के लिए कम से कम 10 प्लस टू पढ़ना जरूरी होता है।
Graduation:-
मूवी से जुड़े विषय में आपको ग्रेजुएशन करना चाहिए।
जैसे की राइटिंग एडिटिंग और फिल्म का इतिहास।
ग्रेजुएशन कॉलेज में आप इन कॉलेजों में अप्लाई कर सकते हैं?
1. Whistling Woods international Mumbai.
2. MIT school of Film and television Pune.
3. Asian academy of film and television Noida.
4. MGR government film and television institute Chennai.
Master of degree:-
अगर आप चाहे तो मूवी से जुड़े बड़े क्यों को समझने के लिए मास्टर ऑफ डिग्री भी ले सकते हैं। जिसके लिए आप इन कॉलेजों में अप्लाई कर सकते हैं–
1. Sambalpur University Sambalpur.
2. MIT school of Film and television Pune.
3. MGR government film and television institute Chennai.
4. Facility of liberal arts science and commerce Pune.
Diploma:-
फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के अलावा अगर आप टेन प्लस टू या नॉर्मल ग्रेजुएशन की बीए बीएससी बीकॉम के बाद फिल्म मेकिंग से जुड़ी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो फिल्म मेकिंग से जुड़ी कोर्स कराने वाले कुछ कॉलेजेस का नाम देखिए–
1. Film and television institute of India (ftti)India.
2. Delhi film institute Delhi.
3.zee institute of media arts (zima) Mumbai.
4. Satyajeet re film and television institute Kolkata.
5. Ajk mass communication research centre New Delhi.
6. National institute of film and fine arts Kolkata.
इन सभी कॉलेजों में आपको एंट्रेंस परीक्षा है से भी गुजरना पड़ सकता है।
हिना फिल्म कॉलेजों में आपको डायरेक्टर के एक्सपीरियंस मिलेंगे साथ ही फिल्मी दुनिया के साथ आपका अच्छा खासा नेटवर्क भी बन जाएगा। जो आगे चलकर बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है।
इसके साथ आपके पास फिल्म स्कूल का सर्टिफिकेट भी होगा।
फिल्मेकिंग से जुड़े कोर्सेज ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं।
Film Production ग्रुप का हिस्सा कैसे बने?
फिल्म स्कूल से निकलने के बाद बारी आती है, फिल्म के मैदान में उतरने की लेकिन आप यह सोचते हैं कि आप शुरू में सफल मूवी डायरेक्टर बन जाएंगे तो यह संभव नहीं है।
इससे पहले आपको प्रोडक्शन से जुड़ी टीम का हिस्सा बनना होगा।
नोट:–इस फिल्म इंडस्ट्री में आपको कदम रखने से पहले यह ध्यान रखना होगा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता।
इसलिए प्रोडक्शन ग्रुप में जो भी काम आपको मिले उसे आदमी लीजिए। और अपने इंप्रेसिव काम से आगे का रास्ता खोलते जाइए जहां आप असिस्टेंट डायरेक्टर बन सकते हैं। उसके बाद डायरेक्टर बन सके।
Network
नेटवर्क की बात की जाए तो फिल्म एक टीम वर्क होती है इसलिए डायरेक्टर बनाने के लिए आपके पास टाइम का होना बहुत जरूरी और टीम बनाने के लिए आपको अपना नेटवर्क बनाना होगा।
उसके लिए प्रीमीयर और पार्टी जैसे में भी शामिल हो सकते हैं।
और खुद को वहां दिखाइए ताकि लोग आपको जानने लगे ताकि आपके साथ काम करने के लिए तैयार हो सके।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमे टिप्पणी करके बताए ताकि हम और ऐसे या किसी टॉपिक पे पोस्ट लिखे धन्यवाद।youtube
इन्हे भी पढ़े:-
- टॉप 10 कार लिस्ट कौन सी है? यहां से जाने पूरी जानकारी-(Which is the top 10 car list? Get complete information from here-)
- Electric train क्या है? यहाँ से जाने पूरी जानकारी-(What is Electric Train? Get complete information from here-)
- मोबाइल फोन की शुरुआत किसने और कब की? यहाँ से जाने पूरी जानकारी-(Who introduction the mobile phone and when? Get complete information from here-
- क्रिकेट क्या है यहाँ से जाने पूरी जानकारी?(What is cricket, know complete information from here?)