AC क्या है यहाँ से जाने पूरा जानकारी?(What is AC, know complete information from here?)

Download Govt. Exam Preparation App

 

 

AC क्या है? (what is AC?)

Ac इसका पूरा नाम Air Conditioner होता है
Ac का काम एयर को कंडीशनर या पुलिसिंग करना ही Ac कहलाता है।

Air conditional क्या होता है?
Ac पाच तरीके से काम करता है:

1.Temprature (तापमान):

आरामदायक जो तापमान है इंसानों के लिए वह है 22⁰c से 27⁰c तक होता है,

22⁰c से कम हो तो ठंड का महसूस होने लगती है और 27⁰c ज्यादा हो तो गर्मी लगने लगती है।

यानी एयर कंडीशनिंग पहला पेरिमीटर तापमान को मेंटेन करता है तापमान को कंट्रोल करता है

जो हवा होती है उसको कंडीशनिंग करके तापमान को जो आपकी जरूरत है।

ज्यादातर 16 से 30⁰c तक रेंज होता है एयर कंडीशनिंग (Air conditioning) का तो जो आपकी जो रेंज की जरूरत ज्यादातर लोग 24⁰c चलाते हैं। तो उनको बहुत राहत मिलती है।

2.Humidity:

जैसे गांव या शहर में लोग बोलते होंगे कि उमस बहुत ज्यादा है तो कुलर क्या करता है, तापमान को कम तो कर देता है। लेकिन जब आप कूलर में बैठेंगे तो तो आपका चेहरा जो होता है चिपचिपा हो जाता है और अगर आप ऐसी में कहीं गए होंगे। या आपके घर पर अगर ऐसी होगा या मॉल में गए होंगे या सिनेमा हॉल में आपका चेहरा बिल्कुल सूखा जैसा हो जाता है। लाइन अगर खींचो गे शरीर पर तो लाइन खींच जाएगा सफेद रंग का जैसे ठंड में होता है।तो जो Humidity जो होता है वह कंट्रोल करता है। Air Conditioning को कूलर वह नहीं करता है। कूलर सिर्फ एक पैरामीटर को कंट्रोल करता है वह है तापमान इस वजह से कूलर से आप रहते हैं तो चिपचिपा चेहरा हो जाता है। 40% से लेकर 60% तक अगर Humidity है, तो आपको आराम महसूस होगा ।

Humidity का अर्थ है हवा में कितना नमी है यानी कि पानी कितना है, अगर ज्यादा पानी होगा तो आपको चिपचिपा महसूस होगा।

तो आप को पसीना बहुत ज्यादा होंगे जैसे कभी हवा अगर रुक जाता है, तो बहुत ज्यादा गर्मी महसूस होने लगता है।

पसीने आएगा कम होगा तो आपका स्क्रीन फटने लगता है। एक आरामदायक मिलिट्री का जो रेंज है वह 40% से लेकर 60% तक होता है।

3.Dust:

आजकल dust की समस्या बहुत ज्यादा है रोड पर गाड़ियां इतनी हो गई है।हर छोटे-छोटे शहरों में बहुत टाइपिंग जाम लग रहा है तो जाहिर सी बात है कि आप अलमारी या टेबल पर देखोगे तो एक्लेयर बन जाता है, धूल का और जहां गाड़ियां ज्यादा चलती होगी वहां कितना दूर होगा धूल से जो बीमारी हो रही है। वह लंच पर बहुत ज्यादा टीवी हो जाता है लंग इन्फेक्शन होता है ब्रॉडकास्ट इस और अस्थमा जैसी बीमारी हो जाती है, अस्थमा और ब्रॉडकास्ट यह दो बीमारी धूल की वजह से सबसे ज्यादा होता है। एसी में क्या होता है आगे सामने में लगे होते हैं, फिल्टर जो की धूल एक साइड से खींचकर और एक साइड से निकालता है तो जो निकलते समय में जो फिल्टर लगे होते हैं।

उसे धूल के जो कान होते हैं वह चिपक जाते हैं, आजकल जो ac आ रहा है।pm 2.5 Filter(particulate Matter)आ रहे धूल को छन्नी के लिए ज्यादातर जो पोलूशन होता है, वो 2.5 या 10 माइक्रोन देखा जाता है यानी धूल का जो कौन है उसकी बनावट 2.5 तक फिल्टर करता है। कहीं 10 माइक्रोन का भी होता है। तो पीएम 2.5 और पीएम से ही देखा जाता है किस शहर में कितना पोलूशन है।telegram

4.Air speed:

Air speed जैसे आप कही बाइक पर जाते हैं या कार के आसपास या ट्रेन में अगर आप खिड़की के पास बैठते हैं,

तो आपके पास इतनी जोर से हवा आती है। तो आपकी नाक से सांस लेने में दिक्कत हो जाती है,

तो हवा की स्पीड बहुत ज्यादा हो तो आपको सांस लेने में दिक्कत बहुत ज्यादा हो जाती है।

और आपको अनकंफरटेबल महसूस होता है, अगर हवा का जो रफ्तार है।

कम या बंद हो जाए तो कोई भी पेड़ की पत्तियां नाहिल रही हो तो आप देखते हैं।

तो कुछ बारिश होने वाली है थम गई है बहुत ज्यादा गर्मी है।

हवा की स्पीड ना ही कम होना चाहिए ना ही ज्यादा होना चाहिए तो आरामदायक स्पीड है।

इंसान के लिए वह है,0.3up से 0.9m/s कूलर में बहुत ज्यादा स्पीड होती है।

अगर आपको लड़के पास बैठकर तो बहुत ज्यादा आवाज आती है,

अगर जैसे आप को फोन लगाते हैं तो इतनी आवाज आती है

कि कूलर की हवा की भी और उसके अंदर लगे पंखे का भी आपका आवाज दूसरा नहीं सुन पाता है।

और ना ही दूसरा का बात आप नहीं सुन पाते तो हवा का जो स्पीड होता है।

वह ऐसी कंट्रोल करता है,जो मिनिमम हवा कमेंट होता है ताकि आपको आराम लगे।

5.Noise -less:

है आपका Ac। जैसे ही आप मॉल में जाते हैं, तो पता ही नहीं चलता कि ऐसी चल रहा है

कि नहीं देखिएगा। अगर किसी मॉल में जाइएगा किसी की आवाज नहीं आती किसी सिनेमा हॉल में भी जाइएगा तो इसी की आवाज नहीं आता।

यानी कि ऐसी में क्या होता है, नॉइसलेस ऑपरेशन होता है जो कम-से-कम नॉलेज होता है। इसी के बारे में कैसी लगी जानकारी है इसी के बारे में लोग जानते हैं, कि यह सिर्फ ऐसी तापमान को कंट्रोल करता है। जैसे कूलर करता है ऐसा नहीं है एसी एयर कंडीशनर मतला हवा की पूरी तरह की प्रक्रिया।

इसे भी पढे…….

Kya hai वेबसाइट जाने पूरी जानकारी ?(Kya hai website go full information?)

समुद्र के पानी से नमक कैसे बनाया जाता है यहाँ से जाने पूरी जानकारी?(How to make salt from sea water, know complete information from here?)

कच्चे तेल की खोज कैसे हुई?और इससे क्या क्या बनाया जा सकता है? यहाँ से जाने पूरी जानकारी (How was crude oil discovered? And what can be made from it?Complete information from here )

बिहार क्या है?यहाँ से जानिए बिहार का सम्पूर्ण जानकारी?(What is Bihar? Know the complete information of Bihar from here?)

You might also like