क्रिप्टोकरेंसी क्या है और इसके प्रकार – What is cryptocurrency and its types

क्रिप्टोकरेंसी क्या है और इसके प्रकार – What is cryptocurrency and its types
तो आखिर क्रिप्टोकरेंसी क्या है (what is cryptocurrency in hindi )
आज जिसे देखो वो क्रिप्टो करेंसी के पीछे भाग रहा है.बहुत ही कम समय में क्रिप्टो करेंसी ने financial Market में अपना स्थान मजबूत कर लिया है और आगे भी शायद क्रिप्टो करेंसी से सभी काम किया जाने लगे।क्योंकि crypto currency को digital currency भी कहा जा सकता है क्योंकि ये केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध है और इसे हम physically लेन देन नही कर सकते।
दूसरे cryptocurrency types जैसे भारत में RUPEES, USA में dollor,eurrope में euro इत्यादि को सरकार पूरे देश में लागू करती है।ठीक वैसे ही इन करेंसी को भी पूरे दुनिया में इस्तेमाल में लाया जाता है,लेकिन यहां समझने वाली बात यह है की इन cryptocurrencies के उपर gocerment का कोई भी हाथ नही होता।क्योंकि ये Decentraalized currency होती है इसलिए इनको उप्पर कोई भी agency या सरकार या बोर्ड का अधिकार नहीं होता है,जिसके चलते इसके मूल्य को regulate नही किया जा सकता।
Cryptocurrency क्या है?
Cryptocurrency types को डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है, यह एक तरह का डिजिटल Asset होता है। जिसका इस्तेमाल चीजों के खरीदारी या services के लिए किया जाता है। इन करेंसी में cryptograpy का इस्तेमाल होता है जिसका इस्तेमाल internet के माध्यम से रेगुलर करेंसी के जगह goods और services को परचेज करने के लिए कर सकते है, इस व्यवस्था में सरकार इन बैंक को बिना बताए भी काम हो सकता है। इसलिए कुछ लोगो का मानना है की crypto currency का इस्तेमाल गलत तरीके से भी किया जा सकता है। अगर हम सबसे पहले cryptocurrency की बात करे तो वो होगा bitcoin जिसे सबसे पहले दुनिया ने इन्ही कार्यों के लिए लाया था अगर आज हम देखे तो लगभग 1000 से ज्यादा cryptocurrency पूरी दुनिया में मौजूद है लेकिन उनमें से कुछ ही ज्यादा महत्वपूर्ण उन्हें हम आगे जाकर जानेंगे।
इसको बनाने के लिए cryptography ka इस्तेमाल होता है।
अगर हम सभी cryptocurrency की बात करे तो सब से ज्यादा ट्रेंड bitcoin है
जिसे mother currency ka नेम दिया गया है और इसे सबसे पहले भी बनाया गया और सबसे ज्यादा use भी किया जाता है।
bitcoin को लेकर काफी कंट्रोवर्सी आई लेकिन आज में बिटकॉइन सबसे उप्पर स्तित है।
currency में invest कैसे करे?
Cryptocurrency में invest करने के लिए आपको सही प्लेटफार्म का चुनाव करना पड़ेगा।
क्योंकि सही प्लेटफार्म नही चुना जाए तो तब आपको ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है,
ट्रेडिंग करते वक्त।ऐसे ही अभी के समय में सबसे पापुलर cryptocurrency प्लेटफॉर्म है।”wazirx”है।
Cryptocurrency के प्रकार–
देखा जाए तो cryptocurrency बहुत सारे है लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे है जो की अच्छा परफॉर्म करते रहे है।जिसे bitcoin के आलावा भी प्रयोग कर सकते है। कुछ इस प्रकार है–
1.Bitcoin (BTC)
2.Etherium (ETH)
3.Litecoin (LTC)
4.Dogecoin (DOGE)
5.Tether (USDT)
6.Binance coin (BNB)
7.Solana (SOL)
8.RIPPLE(XRP)
9.Polygon
Cryptocurrency ke फायदे:
अब चलिए कुछ cryptocurrency के फायदे के बारे में जानते है।
*Cryptocurrency में फ्रॉड होने के chances बहुत कम है।
*इसमें transaction फीस भी बहुत ही कम है।अगर हम दुसरे पेमेंट ऑप्शन की बात करे तब।
*इसमें अकाउंट बहुत ही seccure होते है क्योंकि इसमें अलग अलग प्रकार के ctytography algorithum होते है।
Cryptocurrenncy के नुकसान:
अब चलिए crypto currency के कुछ नुकसान के बारे में जान लेते है।
❌ Cryptocurrency types में एक बार transaction पूर्ण हो जाने के बाद उसे रिवर्स कर पाना असम्भव होता है क्योंकि ऐसा कोई ऑप्शन ही नही है।
❌अगर आपका वॉलेट का id खो जाता है,तब वो हमेशा के लिए खो जाती है,क्योंकि इसे दुबारा प्राप्त करना संभव नहीं है।जो भी पैसे आपके wallet में स्तिथ रहेगा वो सदा के लिए खो जायेगा।
क्रिप्टोकरेंसी क्या है और इसके प्रकार – What is cryptocurrency and its types